कुशीनगर: जिले के पड़रौना थाना क्षेत्र के जटहा रोड पर मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक 19 वर्षीय युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है।
घटना मंगलवार, 29 जुलाई 2025 की रात करीब 9:30 बजे की है। थाना कोतवाली पटहेरवा क्षेत्र के जटहा रोड पर प्रथम पक्ष के सागर कुमार (19), पुत्र सुनील, निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी और दूसरे पक्ष के अंशु पटेल (18), पुत्र बृजेश पटेल, निवासी भटवलिया, के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय रविंद्र नाथ धूसम में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान सागर कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे पक्ष का अंशु पटेल पुलिस की निगरानी में अस्पताल में इलाज करा रहा है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।