कुशीनगर: नाबालिग किशोरी का शव कब्र से गायब, पुलिस जांच में जुटी

0
1

जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली में घटना सामने आई है, जहां दो दिन पहले चेचक से मरने वाली 10 वर्षीय किशोरी का शव उसकी कब्र से गायब पाया गया है।

इस घटना ने न केवल मृतक किशोरी के परिजनों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी की मौत चेचक के कारण हुई थी और उसके शव को दो दिन पहले ही गांव की कब्रिस्तान में दफनाया गया था। कब्रिस्तान थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित है।

अब लोगों में चर्चा है कि किशोरी के शव को किसी जानवर ने निकाला है या किसी अंध विश्वास के चक्कर में कोई क्रिया के लिया शव को निकाला है जो जांच का विषय है।

मृतक किशोरी के परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.