कुशीनगर: कसया थाना के ग्राम भैसहा सदर टोला में (हेतिमपुर) में अवैध शराब बनाने व बिक्री के समन्ध में पुलिस कप्तान के पास कई शिकायत पहुचने के बाद उनके निर्देश पर क्षेत्रधिकारी के अगुआई में कसया थाना पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण साहित मिनी DCM बरमाद किये गये। तथा तीन लोगो को इस कारोबार से सिधे जुड़ने पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कसया थाना में मुकदमा संख्या 389/16 धारा-60(2)/63 EX ACT व 272 IPC में पंजकृत किया गया है। इसी समन्ध में पुलिस कप्तान ने प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों को जानकारी दी।गिरफ्तार करने वाली टीम में SO विनय पाठक,SI संजय मिश्र,तथा हेडकांस्टेबल श्यामसुंदर सिंह,अनिल पाण्डेय,राजेंद्र यादव,विश्राम सिंह,व कांस्टेबल संजय यादव, संजय सिंह थे।
kushinagar ke police kaptaan thana patherwa ke kilaf kuch karke dikhaye.jo din dahare ghoos leta hai
thana patherwa ke kilaf hajaro report huyi lekin koi nhi sunta.