Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार 36 वर्ष बाद एक बार पुन: बल्ब जला ग्रामीणों में खुशी की...

36 वर्ष बाद एक बार पुन: बल्ब जला ग्रामीणों में खुशी की लहर

0
549

images

कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के कंठीछपरा गांव के बनहवां टोले में 36 वर्ष बाद एक बार पुन: बल्ब जला तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस टोले पर 1977 में विद्युतीकरण हुआ था। जिसमें साखू के पोल लगे थे। कुछ समय बाद कीमती लकड़ी का विद्युत पोल चोर काट ले गए। उस समय इस टोले पर मात्र वंशराज पांडेय व बच्चा पांडेय के नाम से ही कनेक्शन था। मात्र दो कनेक्शन होने के कारण विभाग उदासीन हो गया और 1980 में पूरी तरह बिजली गुल हो गई। 36 वर्ष बाद राजीव गांधी विद्युत परियोजना से विद्युतीकरण होने पर पूरा टोला रोशन हो गया। यहां के बुजुर्गों का कहना है कि जवानी तो अंधेरे में बीत गई, अब बल्ब की रोशनी देख खुशी हो रही।

रिपोर्ट-पंकज आर्या

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS