बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में, छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल

0
351

कुशीनगर:बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है।,इसके साथ चुनाव में आने वाले प्रत्याशीयो ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। प्राचार्य व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ब्रिजेश सिंह ने बताया की कालेज में पर्चा दाखिला,नामंकन पत्रों के जाच,तथा प्रत्यशी की अंतिम सूची 24 सितम्बर  तथा मतदान 28 सितम्बर को होगा उसी दिन मतघणना चुनाव परीणाम घोषित होगे एव चुनाव पूरी तरह लिंगद्रोह कमेटी के निर्देश के अनुशासर होंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.