कुशीनगर: कुशीनगर जोकवा बाजार निवासी श्री सुन्द्रेश वर्मा पुत्र स्व0 सुदामा वर्मा जिनकी पाँच पुत्री है भूमिहीन है परिवार का भरण -पोषण सोने- चादी के आभूषणो पर कारीगरी कर करते थे । लेकिन मा० प्रधान मंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर सब कुछ छोड़ कर अपनी पूँजी से मिनी पिकअप खरीद कर फावड़ा झाड़ू लाद कर साउण्ड बॉध कर भजन व मोदी भजन गाते हुए रोज सुबह से साम तक सड़क साफ करना तथा सड़क पर मृत लावारिस जानवर लाश को दफनाने का काम कर रहे है ,मोदी जी के अभियान में दो साल से घर बार की चिंता छोड़ कर भारत को स्वच्छ करना ही जीवन का लक्ष्य बना लिए है । अब इनके परिवार पर आर्थिक संकट पड़ गया है । इस खबर को जब समाजवादी पार्टी नेता श्री चंद्रशेखर यादव उर्फ़ लड्डू जी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है तब से सैकड़ो लोगो ने अपनी राय जाहिर कर रहे है।कुछ लोग उनके परिवार के मदद के लिये आगे भी आ रहे है। परन्तु प्रश्न उठता है की समाज की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी भी है।अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के नाते पूरी जिम्मेदारी उनके कंधो पर थी परन्तु अब समाज सेवा को आगे कर परिवार को पीछे कर दिया जिससे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
साभार- श्री चंद्रशेखर यादव उर्फ़ लड्डू जी,के फेसबुक पेज से
Good job,kindly keep it up