कुशीनगर बनेगा पर्यटन का हब: कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी

0
445

BRAHM-SHANKAR-TRIPATHI

कुशीनगर :  ग्राम शामपुर हतवा में  विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण सोमवार को कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने किया। मंत्री ने कहा कि 2012 के विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता से हमने जो वादा किया था, उसी कड़ी में आज इस उपकेंद्र का शुभारंभ हो रहा है। इससे क्षेत्र के 43 गांवों के लगभग 3 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। कहा कि बीते पांच वर्ष के दौरान कुशीनगर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हुआ है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से हो रहा है। मैत्रेय परियोजना भी धरातल पर उतरने वाली है। पर्यटन व्यवसाय इतना विकसित होगा कि मात्र इसी के बल पर पूर्वांचल से गरीबी और शिक्षा, बेरोजगारी का खात्मा हो जाएगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.