कुशीनगर: गोरखपुर विजिलेंस की टीम ने रामकोला थाने में रविवार को थाना क्षेत्र के गांव टेकुआटार के प्रधान, प्रधान पति, ग्राम विकास अधिकारी व जेई आरईएस के खिलाफ जालसाजी कर सरकारी धन हड़पने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर फर्जीवाड़ा कर जवाहर रोजगार योजना के दस लाख से अधिक धन के हड़पने का आरोप है। पुलिस के अनुसार विजिलेंस टीम के निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव टेकुआटार में वर्ष 2001-2005 के दौरान प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिली भगत कर जवाहर रोजगार योजना के तहत आए धन का बड़े पैमाने पर बंदरबांट किया गया है। इनके द्वारा मिट्टी कार्य कराने तथा मजदूरी के मद में 10 लाख 12 हजार 5 सौ 47 रुपये हड़प लिए गए। इसकी शिकायत मिलने पर वर्ष 2001 से 2005 तक कागजों में दिखाए गए इन विकास कार्यों की जब जांच की गई तो भुगतान के समय लगाए गए सभी बिल बाउचर फर्जी पाए गए, मजदूरी भुगतान के लिए लगाए गए मस्टर रोल भी फर्जी पाए गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रधान संतरा देवी तत्कालीन व मौजूदा प्रधान, उनके पति रामजी गुप्त, ग्राम विकास अधिकारी नत्थू प्रसाद कुशवाहा व अरुण पति त्रिपाठी जेई आरईएस के खिलाफ जालसाली कर सरकारी धन हड़पने, साजिस रचने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
सौ०दैनिक जागरण,कुशीनगर