₹500 और 1000 के नोट बंद होने का बुरा असर पुरे जिले

0
354

कुशीनगर- देश भर में 500 और 1000 के नोट बंद होने के ख़बर से असर पुरे जनपद पर पडा है।एक ओर जहा पेट्रोल, डीज़ल, के लिये लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा।सरकारी पम्प पर सिधे 500 या 1000 का तेल लेने को कहा जा रहा या छुटे पैसे देने को कहा जा रहा है।वही प्राइवेट पम्प जैसे रिलाइंस पम्प पडरौना आज सुबह से बंद है।जिससे लोगो को काफी दिक्कत हो रही है।बहुत से निजी अस्पतालों इस चलते मरीजो को बुरा हाल हो रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.