Friday, May 9, 2025
Homeकुशीनगर समाचारजिले में कार ने 6 लोगो को रौदा ,दो लोगो की इलाज़...

जिले में कार ने 6 लोगो को रौदा ,दो लोगो की इलाज़ के दौरान मौत

कुशीनगर : जिले के खड्डा नगर के सिसवा रोड पर सरस्वती देवी महाविद्यालय के नजदीक शनिवार शाम एक तेज रफ़्तार कार ने लगातार 6 लोगो को रौदते हुये कुछ दूर कार पलट गयी.

आस-पास दवरा मौजूद लोगो दवरा सभी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इस दौरान 2 लोगो की मौत हो गयी तथा बाकी लोगो जिला अस्पताल भेज दिया गया जहा इनका इलाज चल रहा है, बही कार पलटने पर लोगो ने चालक को गाड़ी से निकालकर जमकर धुनाई कर पुलिस को सौप दिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular