Friday, December 1, 2023
Homeकुशीनगर समाचारसरकार की योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचाना प्राथमिकता: डीएम कुशीनगर

सरकार की योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचाना प्राथमिकता: डीएम कुशीनगर

dm

कुशीनगर के नये जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही पात्रों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। श्री कुमार इसके पूर्व कानपुर नगर में सीडीओ के पद पर थे। शनिवार को दोपहर  कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कुमार 2010 बैच के आइएएस हैं, जो मूलत: बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। गोंडा, लखीमपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं। प्राथमिक शिक्षा बेगूसराय से, उच्च शिक्षा पटना से तथा कानपुर इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की।  नये जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास में महत्वपूर्ण एयरपोर्ट एवं मैत्रेय परियोजना के भविष्य और उसके विकास को लेकर कार्य किया जाएगा।

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular