कुशीनगर ( प्रभात ) : शनिवार दोपहर को हुई बुचडखाने बंद कराने को लेकर पुलिस से झडप के बाद रविवार को जिले के आलाअधिकारी भारी पुलिस बल के साथ बसहिया में सुबह से जमे हुए है.
मिली खबर के अनुसार रविवार सुबह से पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनबीर गाँव में एसएसपी, एसडीएम, तहसीलदार पड़रौना सहित भारी संख्या मे पुलिस बल कानून व्यस्था बनाये रखने एव पशु वध को सख्ती से रोकने के लिये घटना स्थल पर मौजूद है.
गौरतलब है की शनिवार दोपहर को पशु वध क़रने की खबर पाकर पडरौना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुचे थे इसी दौरान पशु वध में लगे व्यक्तिओ द्वारा पुलिस बल पर हमला बोल दिया था जिसमे कई पुलिसकर्मीयो को चोट लगी थी और प्रभारी निरीक्षक के वाहन को नुकसान पहुचाया गया था जिसके बाद पीएसी बल अतरिक्त फ़ोर्स के आने के बाद मामला शांत हो पाया था.
इस मामले को लेकर पुलिस ने 250 से अधिक लोगो पर मामला दर्ज किया है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयास कर रही है.