कुशीनगर के पेट्रोल पम्प मालिको संग डीएम ने की बैठक,शिकायत पर कड़ी कारवाही की बात कही

0
423

कुशीनगर (प्रभात):जिले भर के पेट्रोल पम्प संचालको संग डीएम आन्द्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जहा डीएम ने सभी पेट्रोल मालिको से कहा की अपने कार्यपद्धति में पूरी पारदशिता लाये जिससे आम लोगो असुविधा ना हो अगर किसी भी पेट्रोल पम्प से घटतौली या मिलावट संबंधी कोई शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई होना तय है.वही संचालको ने चुनाब के दौरान बकाये राशि के बारे में डीएम से अवगत

कराया जिस पर उन्होंने चुनाव आयोग संपर्क कर भुगतान कराने का भरोसा दिलाया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.