
कुशीनगर (प्रभात):रविवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ईलाज के दौरान 6 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद उसका शव लेकर रिज़र्व टेम्पो से घर लौट रहे माँ का हाटा के भड़कुड़वा चौराहे पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी वही मृतका के पति को हलकी चोट आई.
तमकुहीराज तहसील के गांव मछरिया दलजीत कुंवर के रहने वाले नगीना की 6 वर्षीय पुत्री का ईलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहा इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई नगीना ने शव घर ले जाने के लिए वहा से एक टेंपो रिजर्व किया.
साथ में पत्नी दुर्गावती भी बेटी का शव लेकर घर के लिए निकले, सोमवार की सुबह टेंपो हाटा कोतवाली के भड़कुड़वा चौराहा के पास फोरलेन पर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गया जहा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दुर्गावती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा टेंपो चालक और नगीना को हल्की चोटें आईं.
जानकारी होने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वही मृतका के पति से तहरीर मिलने पर टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.