मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में बोलेरों गिरने से महेंद्रा फाइनेंस कर्मचारी की मौत

0
1270

कुशीनगर : मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खैरटिया गांव के सामने मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में अनियंत्रित होकर बोलेरो गिरने से एक की मौत हो गई तथा दूसरे व्यक्ति किसी तरह बचने में कामयाब हुये जो घायल बताये जा रहे है।

मृतक अरूण पांडेय फाइनेंस कंपनी में एडवाजर के पद पर कार्यरत थे जो गोरखपुर के सिंघड़िया के रहने वाले थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.