कुशीनगर : अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गाँव भैसही में सोमवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से पडोसी गाँव के चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्मों का मामला सामने आया है,इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को इन चारों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया था.
परन्तु गिरफ्तारी ना होने पर लोगों में रोष बढ़ता जा रह था जिससे पुलिस पर जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ता जा रहा था,इसी क्रम में पुलिस ने इन सभी चारों आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है.उधर नाबालिग पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही जिसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है.