कारोबारी को बाईक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफ़र…

0
567

देवरिया : गुरुवार रात शहर के कसया मार्ग ओवरब्रिज पर स्कूटी सवार शराब कारोबारी रामचन्द्र को ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी जहा मौके पर गिर गये आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया जहा उनकी हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र कर दिया.वहीं पुलिस ने सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर जाँच अभियान चलाया जहा कामयाबी नहीं मिली.

व्यासायी रामचन्द्र पुत्र योगेंद्र मल्ल का गाँव परासिया मल्ल गांव है देवरिया में भी मकान है जहा जाते समय घटना घटी.बताया जा रहा है की पिछले वर्ष इनकी पत्नी की भी हत्या हो गयी थी अब इन पर जानलेवा हमला हुआ है.

Ad- आ रहा अमेजन पर समर सेल…4 से 7 मई तक 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.