कुशीनगर : जिले में बिजली कटौती से शहर हो गाँव सभी लोग परेशान है लेकिन इसका समाधान नही निकल पा रहा विभाग लोकल फाल्ट, आगे से कटौती की बात कर रहा, वही इसका अधिकारी लोगों के समस्याओं को सुनने के बजाय जनता से बचकर रहने सीयूजी नंबर स्विच ऑफ कर जबाब देने से बच रहे।
हालत यह है कि जिले के कई हिस्से में 24 घंटे से ज्यादा समय से बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग उमस भरी गर्मी और पानी के लिये परेशान है।
शहरों में तो हालात और ख़राब है बिजली नही आने से पानी की सप्लाई में दिक्कत हो रही है।लोग जब इसकी शिकायत 1912 पर करते है तो वहां से अधिकारियों के सीयूजी नंबर बता देते है जो आजकल स्विच ऑफ ही रख रहे है।
समीक्षा बैठक के लिये जिले में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के दो बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही की तो लोगों को लगा शायद अब सुधार हो परन्तु हुआ और उल्टा लोगो को बिजली कटौती से रोज दो चार होना पड़ रहा है जिसका समाधान करना जरूरी है।
अब आम जनता कह रही शायद कोई चुनाव होता बिजली बराबर मिलती राजनेता इस पर गंभीरता दिखाते परन्तु अभी कुछ नही…