Wednesday, January 15, 2025
Homeकुशीनगर समाचारअज्ञात हमलावरों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला,जिला अस्पताल में चल रहा...

अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला,जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज…

कुशीनगर : कुशीनगर में पत्रकार राधेश्याम शर्मा की हत्या के बाद एक बार फिर दैनिक समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार उमेश गिरी को  शुक्रवार देर शाम

अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से कई वार किये है।

जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गये, जहाँ पत्रकार को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया।

जहाँ उनकी हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, पत्रकार उमेश गिरी जटहाँ बाजार थाना क्षेत्र के किन्नरपट्टी गाँव के,बलुआ टोले के निवासी हैं।

जो किन्नर पट्टी बाज़ार से अपने घर जा रहे थे कि जानलेवा हमला हुआ है।

 

Update coming soon…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular