पडरौना नगर के एचपी पेट्रोल पंप पर लगी आग,मशीनों में लगी है आग…

0
561

कुशीनगर : पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप  पर देर शाम अज्ञात कारणों से पंप के मशीनों में लगी आग अगर आग पर काबू नही पाया गया  होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

बरहाल आस पास के दुकानदारों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया।मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आयी तथा बचे आग पर पूरी तरह काबू कर लिया।

नुकसान की बात करें तो केवल मशीनों को नुकसान पहुंचा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.