Saturday, April 19, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाप्रतिमा रखने के स्थान को लेकर हुए विवाद का सुलह, थाने में...

प्रतिमा रखने के स्थान को लेकर हुए विवाद का सुलह, थाने में एसडीएम व एसएचओ रहे मौजूद

कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के गांव डीघवा खुर्द वार्ड नं 23 माधवपूरम में माँ दुर्गा की प्रतिमा रखने के स्थान को लेकर तनातनी का माहौल खत्म हो गया।

विवाद की सुलह और मध्यस्थता के दौरान कसया थाने में एसडीएम व एसएचओ मौजूद रहे।

दरअसल गांव में हर वर्ष माँ दुर्गा की प्रतिमा राजन सिंह की जमीन पर स्थापित होता है, 

इस वर्ष मूर्ति स्थापित करने के साथ ही मूर्ति को गांव में जगह जगह रखने का मामला आया जहाँ दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया तो मामला तनाव में बदला।

मामला धार्मिक और दो समुदायों से भी जुड़ा देख प्रशासन ने सभी पछो और ग्रामीणों को थाने बुला,आपसी बातचीत करा मामले का सुलह करा सुलहनामा लिखा गया।

जिसमे तय हुआ कि राजन सिंह के खाली जमीन पर हर वर्ष स्थाई रूप से प्रतिमा स्थापित होगा, और जब खाली जमीन पर कभी मकान बनेगा तो आपसी बातचीत कर

दूसरी जगह प्रतिमा स्थापित करने का जगह बदल दिया जायेगा तब तक पुराने स्थान पर ही माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती रहेगी।

और प्रतिमा को गांव के कई स्थान पर नही रखा जायेगा।

इस दौरान गांव के राजन, पप्पू, कमलेश, सुदर्शन,मुन्तज़िर साहब,हजरत उमर,आजाद, फैजुल्‍लाह,डा इस्‍माइल इत्यादिलोग थाने में मौजूद रहे, तथा सभी ने सुलह की प्रशंसा की।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular