Monday, December 23, 2024
Homeअन्यसोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान को लेकर यूपी पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान को लेकर यूपी पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

कुशीनगर : लखनऊ में हुये हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान पोस्ट करने वालों के खिलाफ़ प्रदेश भर में 24 घंटे के अंदर अब तक कुल-14 अभियोग पंजीकृत किये है।

इस समंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर कतिपय पोस्ट इस प्रकार से प्रसारित हो रहे हैं।

जिससे लोक व्यवस्था को भंग करने की चेष्टा स्पष्ट होती है पुलिस मुख्यालय के

सोशल मीडिया सेल एवं साइबर क्राइम यूनिट द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए 67 सोशल

मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कराने की कार्यवाही की गई है तथा पुलिस महानिदेशक

मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल की मॉनीटरिंग के माध्यम से हरदोई-1,अम्बेडकरनगर-1, प्रतापगढ़-1, देवरिया-1, सहारनपुर-1, हमीरपुर-1, औरैया-2,प्रयागराज-2 जनपदों में कुल 10 एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसी प्रकार 4 अन्य

प्रकरणों में साइबर काइम यूनिट द्वारा लखनऊ में मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं।

 इस प्रकार पिछले 24 घंटे में अभी तक कुल 14 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं भविष्य में

इस तरह की कार्यवाही प्रचलित रहेगी। ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर सुनियोजित रूप

से विभेदकारी पोस्ट प्रेषित कर रहे है, को पृथक से चिन्हित करके उनके विरूद्ध कठोर

कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा साक्ष्यों के आधार पर रासुका जैसी कार्यवाही को संस्थित करने पर भी विचार किया जाएगा।

ऑनलाइन eFIR कैसे दर्ज कराये,किन मामलों हो सकता है दर्ज,पढ़े पुरे रिपोर्ट.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular