बलिया में युवती का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म,पीड़िता परिजनों संग पहुँची एसपी कार्यालय…

0
775

बलिया : बलिया जिले के मनियर थाना के एक गांव की युवती अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय कार्यवाही के लिये गुहार लगाने पहुँची थी।जहाँ वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

यह दृश्य देख वहाँ मौजूद पत्रकारों ने आने का कारण पूछा तो उनकी बात सुन सब सन्न रह गये।

परिजनों ने मीडिया को बताया कि हमारी लड़की घर पर अकेली थी, और हम लोग काम से बाहर थे तभी गांव के दबंग युवको ने घर से चाकू की नोक पर अपहरण कर

दिल्ली ले गये जहाँ लड़की के साथ गलत कार्य किया गया, किसी तरह लड़की घर वापस आयी तो हम लोग स्थानीय थाने में गये परन्तु कोई सुनवाई नही हुई।

जिसके बाद हमे एसपी कार्यालय आये है मगर यहाँ भी कोई सुन नही रहा।यह ख़बर मीडिया में आने पर पुलिस सक्रिय हुई है तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.