कुशीनगर : कसया थाने के बरवां जंगल के समीप एनएच 28 पर पीजीआई लखनऊ से दवा करा कार से लौट रहे एक परिवार बाल-बाल आग की चपेट में आने से बचे।
दरअसल परिवार लखनऊ से ईलाज करा घर जा रहे थे कि कसया थाने के बरवां जंगल के समीप अचानक उनके चलती कार में आग लग गयी, उस समय कार में कुल 05 लोग जिनमे 03 पुरूष 01 महिला और 01 बच्चा शामिल थे।
उन्होंने फौरन किसी तरह कार से निकलने में कामयाब हो गये वरना बड़े हादसे के शिकार हो सकते थे।
Advertiseing
वही ख़बर पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची तब तक कार पूरी तरह जल गई थी, उधर कार में आग लगने का कारण पता नही चल सका है।
कार में सवार लोग तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बताये जा रही जबकि उनकी नाम पता नही चल पाया है।