अमेठी : सोशल मीडिया पर पीड़ित परिजन से दुर्व्यवहार करने के वीडियो वायरल होने और मीडिया में सुर्खियां बनने वाले तैनात रहे अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा को शासन ने उन्हें वहां से हटाकर वेटिंग सूची में डाल दिया गया है।
वही श्री शर्मा के स्थान पर अरुण कुमार अमेठी का नया डीएम नियुक्त किया गया है जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद कार्यरत थे।
क्या था मामला – अमेठी में मंगलवार को एक ईंट व्यवसायी सोनू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों से बातचीत के दौरान डीएम आपा खो बैठे और मृतक के भाई पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर डांटने लगे।
अमेठी में कल एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई और आज उसके भाई को डीएम साहब ने कॉलर पकड़कर समझाया की आल इज़ वैल…!!! pic.twitter.com/2UcsnPUGXF
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) November 13, 2019
इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जहाँ डीएम को लोगों ने खूब ख़री खोट सुनाई, साथ ही मीडिया पर ख़बर आने के बाद, किरकिरी होता देख सरकार ने उन्हें यहाँ से हटा दिया।
सांसद स्मृति ईरानी की नसीहत– अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी वायरल वीडियो देख ट्विटर पर डीएम अमेठी को टैग करते हुए लिखा कि
विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं @DmAmethi 🙏
विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं @DmAmethi 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 13, 2019
मामला बढ़ता देख डीएम ने पीड़ित व्यक्ति से वीडयो बनवाकर की सब ठीक है उनसे पुराने रिश्ते है मैनेज करने की कोशिस की परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ,आखिर उन्हें अपने पद से हटना पड़ा.