Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुबेरस्थान जवान ने प्रदूषण जांच के नाम पर रसीद से ज्यादा पैसा लेने...

जवान ने प्रदूषण जांच के नाम पर रसीद से ज्यादा पैसा लेने का लगाया आरोप,संचालक बोला कही करो शिकायत…

0
574

कुशीनगर : सेना में नायक पद पर तैनात कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव सखवनिया निवासी अशोक सिंह ने चार पहिया वाहन का, प्रदूषण जांच के दौरान निर्धारित मूल्य 40 रुपये के बजाय 200 रुपये लेने का आरोप लगाते हुये।

एआरटीओ संदीप कुमार पंकज को शिकायत सौप कार्यवाही की मांग की है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर कार्य से गया था।

जहा ट्रैफिक पुलिस ने रोका तथा प्रदूषण जांच के सेंटर पर ले गये जहा 40 रुपये का रसीद देकर 200 रुपये की की मांग की गयी।जिस पर आपत्ति करने पर संचालक बोला,शिकायत कही कर लो पैसा देना होगा।

Advertiseing

अब बड़ा सवाल उठता है यह संचालक किसके संरक्षण पर खुलेआम 40 रुपये की रसीद देकर 200 की मांग कर रहे है,जाहिर है इन्हें ट्रफिक पुलिस व एआरटीओ कार्यलय से आशीर्वाद प्राप्त है,वरना कही शिकायत कर लेने की धमकी नही देता।

बरहाल एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने मामले पर जांच कर कार्यवाही की बात कही है,अब देखना है क्या कार्यवाही होता है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS