कुशीनगर : सेना में नायक पद पर तैनात कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव सखवनिया निवासी अशोक सिंह ने चार पहिया वाहन का, प्रदूषण जांच के दौरान निर्धारित मूल्य 40 रुपये के बजाय 200 रुपये लेने का आरोप लगाते हुये।
एआरटीओ संदीप कुमार पंकज को शिकायत सौप कार्यवाही की मांग की है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर कार्य से गया था।
जहा ट्रैफिक पुलिस ने रोका तथा प्रदूषण जांच के सेंटर पर ले गये जहा 40 रुपये का रसीद देकर 200 रुपये की की मांग की गयी।जिस पर आपत्ति करने पर संचालक बोला,शिकायत कही कर लो पैसा देना होगा।
अब बड़ा सवाल उठता है यह संचालक किसके संरक्षण पर खुलेआम 40 रुपये की रसीद देकर 200 की मांग कर रहे है,जाहिर है इन्हें ट्रफिक पुलिस व एआरटीओ कार्यलय से आशीर्वाद प्राप्त है,वरना कही शिकायत कर लेने की धमकी नही देता।
बरहाल एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने मामले पर जांच कर कार्यवाही की बात कही है,अब देखना है क्या कार्यवाही होता है।