कुशीनगर : लक्ष्मीगंज बाजार स्थित श्याम ज्योति मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आगाज सुबह भव्य शोभायात्रा के साथ हुई।
जिसमें स्थानीय बाजार स्थित शंकर मंदिर से श्याम बाबा का सुसज्जित रथ फूलों व गुब्बारों से सजा कर भक्तों द्वारा पूजन, भजन व जयकारों के साथ नगर भ्रमण को निकाला गया।
यात्रा में सबसे आगे निशान लिए भक्त व घोड़े आगे चल रहे थे तथा ढ़ोल नगाड़ो व भजनों की धुनों पर भक्त झूमते रहे और पूरा वातावरण श्याममय हो गया व यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंच कर समाप्त हुई।
इसके पश्चात 24 घंटे की अखण्ड ज्योत विधिवत पूजन के साथ जलाई गई और सौरभ गाड़िया की टीम द्वारा मंगल पाठ का सस्वर वाचन नृत्य नाटिका सहित किया गया जिसमे बहुत सी महिलाओं ने पाठ में भाग लिया।
मंडल के मीडिया प्रभारी ऋषभ गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से व्यवस्था में लगे पंकज पोद्दार, नवनीत अग्रवाल, नरेन्द्र गाड़िया,दीपक अग्रवाल, श्यामबदन अग्रवाल, योगेंद्र गर्ग, सरिता, संगीता अग्रवाल, निधि, महिमा, मनीषा गाड़िया थे।
इनके अलावा इस शोभायात्रा में अनेकों भक्त सामिल हुए जिसमे अरविंद अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, श्यामसुंदर, श्यामा अग्रवाल, टीटू, गुड्डू, नीरज, गरिमा, बबिता, मंजू अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
इसके साथ ही मंडल के सभी सदस्यों ने पहले दिन अपने हाथों से श्याम प्रभु को चढ़ने वाले प्रसाद की तैयारी देर रात तक और साथ ही भजनों पर मस्ती भी की। यहाँ प्रत्येक वर्ष इसी तरह श्याम प्रभु को चूरमे का प्रसाद का भक्तों द्वारा कूट कर तैयार करने के पश्चात ही लगाया जाता है नये बच्चे भी बड़ों की प्रेरणा से परंपरा को बखुबी निभा रहे हैं।