Sunday, April 20, 2025
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीचाची नमस्ते बोल ले उड़ा सोने की चेन, तहरीर सौप कार्यवाही की...

चाची नमस्ते बोल ले उड़ा सोने की चेन, तहरीर सौप कार्यवाही की मांग…

देवरिया : रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव वनस्पति बाजार में मंगलवार को एक युवक ने पहले एक महिला को रोक नमस्ते बोल अभिवादन किया उसके बाद बातों में उलझा सोने की क़ीमती चेन ले फ़रार हो गया।

पीड़ित महिला विमला देवी पत्नी नंदलाल ने पुलिस को तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की है जहाँ उन्होंने बताया है कि चौराहे पर अपने राइस मिल पर जाते हुये एक युवक ने रोक नमस्ते किया।

तथा उसने बताया कि आप का लड़का सोने की चेन मांगा है उसके बातों में आकर चेन दे दिया परन्तु जब लड़के को फ़ोन से पूछा तो उसने बताया कि चेन किसी से नही मंगवाया तब ठगी का अहसास हुआ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular