Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पैसा नही मिला तो प्रधान ने बना बनाया शौचालय तोड़वा दिया,दुदही ब्लॉक...

पैसा नही मिला तो प्रधान ने बना बनाया शौचालय तोड़वा दिया,दुदही ब्लॉक का मामला…

0
1163

कुशीनगर : गांवों में शौचालय निर्माण के धांधली, लापरवाही के अनेकों किस्से तो रोज सुनने देखने को मिलते ही परन्तु अब एक नया मामला सामने आया है जो थोड़ा अलग है।

दुदही ब्लॉक के शाहपुर खलवा पट्टी मे विंध्याचल चौहान पुत्र स्वo राम जी चौहान के नाम पर शौचालय आवंटित हुआ था।गांव के प्रधान ओमप्रकाश चौहान पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि, 

प्रधान पहले तो शौचालय निर्माण के लिये पैसे की मांग की परन्तु पैसा देने में असमर्थता जताई तो किसी तरह शौचालय की दीवार व दरवाजा लगाकर अधूरा कार्य कराया।जिसमे ना तो सीट लगा ना ही टंकी बनाये गये।

Advertiseing

अधूरे शौचालय बनने के कई माह बाद फिर पैसे की मांग की जब नही मिला तो प्रधान ने बने अधूरा शौचालय के ईट व दरवाजा तोड़वा कर उठवा लिया।

परिवार ने जब इस पर आपत्ति जताई तो प्रधान ने विवादित जमीन होने का हवाला देकर तोड़ने की बात कही, जबकि परिवार का कहना है कि शौचालय उसके हिस्से की कास्तकारी जमीन पर बनी हुई थी।

पीड़ित परिवार इस पूरे प्रकरण पर जांच कर प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहा है।

 

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS