Sunday, April 13, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपैसा नही मिला तो प्रधान ने बना बनाया शौचालय तोड़वा दिया,दुदही ब्लॉक...

पैसा नही मिला तो प्रधान ने बना बनाया शौचालय तोड़वा दिया,दुदही ब्लॉक का मामला…

कुशीनगर : गांवों में शौचालय निर्माण के धांधली, लापरवाही के अनेकों किस्से तो रोज सुनने देखने को मिलते ही परन्तु अब एक नया मामला सामने आया है जो थोड़ा अलग है।

दुदही ब्लॉक के शाहपुर खलवा पट्टी मे विंध्याचल चौहान पुत्र स्वo राम जी चौहान के नाम पर शौचालय आवंटित हुआ था।गांव के प्रधान ओमप्रकाश चौहान पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि, 

प्रधान पहले तो शौचालय निर्माण के लिये पैसे की मांग की परन्तु पैसा देने में असमर्थता जताई तो किसी तरह शौचालय की दीवार व दरवाजा लगाकर अधूरा कार्य कराया।जिसमे ना तो सीट लगा ना ही टंकी बनाये गये।

अधूरे शौचालय बनने के कई माह बाद फिर पैसे की मांग की जब नही मिला तो प्रधान ने बने अधूरा शौचालय के ईट व दरवाजा तोड़वा कर उठवा लिया।

परिवार ने जब इस पर आपत्ति जताई तो प्रधान ने विवादित जमीन होने का हवाला देकर तोड़ने की बात कही, जबकि परिवार का कहना है कि शौचालय उसके हिस्से की कास्तकारी जमीन पर बनी हुई थी।

पीड़ित परिवार इस पूरे प्रकरण पर जांच कर प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहा है।

 

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular