Advertiseing
Home अन्य पुलिस मुख्यालय का एसपी बताकर फर्जी तरीके से थानों से पैसा जमा...

पुलिस मुख्यालय का एसपी बताकर फर्जी तरीके से थानों से पैसा जमा कराने वाला गिरफ्तार…

0
656

आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना व क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो प्रदेश के विभन्न थानों के दरोगा,एसएचओ को फ़ोन कर अपने को पुलिस मुख्यालय का एसपी बताकर जाल रच उनसे पैसे खातों में जमा करवाता था।

परन्तु इस बार अपने दाव के आखिर में यह कामयाब नही हुआ और पुलिस की जांच में बिहार के मोतिहारी जिले से पकड़ा गया।

इसके पकड़े जाने के बाद एसपी आजमगढ़ ने प्रेसवार्ता में बताया कि दिनांक 18.11.19 को जरिये डीसीआर द्वारा वादी प्रधान लेखक थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा सूचना प्राप्त हुई की डीजीपी कार्यालय से मो0 नम्बर 7870840292 पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर बात करे। 

Advertiseing

जिसकी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ द्वारा सीयूजी मो0 का नेटवर्क न रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक ने अपने नम्बर प्राइवेट नम्बर से 7870840292 पर फोन किया गया तो मोबाईल पर ट्रू-कालर से ASP मनोज कुमार लिखकर आया।

बातचीत में बताया गया की डीजीपी सर के भाई के पत्नी का सोना चोरी हो गया है। जिसमें से कुछ सोना बरामद करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हूं तथा कुछ सोना आपके सठियाव बाजार में एक अभियुक्त के पास है।

आप सठियाव आ जाइये इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सठियाव जाने के लिए तैयार हुए तब तक पुनः उसी मोबाइल नम्बर से दोबारा फोन आया कि सोना किसी दुकानदार के यहा है। जिसे खरीदना है।

इस पर प्रभारी निरीक्षक व का0 प्रमोद यादव को प्राइवेट कपड़े में सठियाव भेजा तथा बताया। तभी उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि आप 30 हजार रूपये पेटीएम या बैंक द्वारा मेरे एसबीआई खाता संख्या-3134138067 में ट्रान्सफर कर दीजिये यह बात प्रभारी निरीक्षक को संदिग्ध प्रतीत हई

इस सूचना पर मोबाईल नम्बर की जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले किसी फर्जी पते का है। प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी करके पैसा लेने का प्रयास किया गया है। इसी तरह आम जनता से पैसे का फ्राड करके खाते में भिजवाते है।

जिसपर प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 270/19 धारा 419/420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया। 

तथा आज दिनांक-29.11.2019 को  अभियुक्त राज कपुर प्रसाद पुत्र सुरेश प्रसाद कुशवाहा, ग्राम0 रघुनाथपुर, थाना-छोड़ोदानों, जनपद-मोतिहारी, बिहार को आजमगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS