Thursday, December 19, 2024
Homeकुशीनगर समाचारतरयासुजान में दर्ज 47 लाख सेल्स टैक्स चोरी के मामले में दो...

तरयासुजान में दर्ज 47 लाख सेल्स टैक्स चोरी के मामले में दो अभियुक्त 19 साल बाद गिरफ्त में …

कुशीनगर : करीब दो दशक पूर्व 47 लाख रुपये के व्यापार कर चोरी के मामले में वाराणसी की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने दो मुख्य साजिशकर्ता को मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार किया है।

जिनके ऊपर 2001-2002 में धारा 420, 465, 467, 468, 471 एवं 120 बी में तरयासुजान थाना में मामला पंजीकृत किया गया तब से यह फ़रार चल रहे थे।

क्या था मामला – इन पर आरोप है कि 2001-02 ने व्यापार कर (sales tax) विभाग की मिलीभगत से एक रजिस्टर्ड फर्म के नाम दो टक अरहर दाल का फर्जी बिल तैयार किया था और यूपी से दूसरे प्रदेश में जाने के लिए फर्जी पारगमन पत्र बनवाकर टैक्स चोरी की थी।

शुक्रवार को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा(Economic crime research branch) की टीम ने कर चोरी के अभियुक्तों प्रेमचंद्र गुप्ता एवं रशीद अहमद सिद्दीकी को मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार कर न्यायालय से दो दिन की टांजिट रिमांड मांग से लेकर चले।

गिरफ्तार दोनों लोग यूपी के मिर्जापुर जिले के निवासी है।इसी मामले में विभाग के कर्मचारियों पर पहले ही कार्यवाही हो चुकी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular