अगर आप स्मार्टफोन प्रयोग करते है, और उसमें फिंगर लॉकर की सुविधा है तो आपके के लिये बड़ी काम की जानकारी है।जो व्हाट्सएप ने अपने अपडेट वर्जन के साथ
सुरक्षा में फिंगर लॉकर जोड़ दिया है,जिससे आपका व्हाट्सएप पहले से सुरक्षित हो गया है, यानी कि आपके मर्जी के बगैर आपके मोबाइल फ़ोन से व्हाट्सएप को कोई नही खोल व देख सकता है।
Whatsapp में फिंगर लॉकर कैसे देखें – फिंगर लॉकर देखने के लिये अपने व्हाट्सएप के setting में जाईये जहाँ Account के Option पर click करिये। Privacy पर क्लिक कर सबसे नीचे आपको Finger Lock का option show होगा।
Setting>Account>Privacy>नीचे में फिंगर लॉकर Option
अगर आपके Whatsapp में Option नही Show कर रहा तो आप अपना Whatsapp UPDATE करे।