कुशीनगर : पडरौना नगर सुभाष चौक स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर सोमवार को हुये घटतौली का मामला मंगलवार को भी चर्चा में बना रहा।
ग्राहक विशाल सिंह द्वारा अपने साथियों संग पेट्रोल पंप को जांच व सीज करने की कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया गया।जिसके कारण पेट्रोल पंप बंद रहा।
वही घटतौली की शिकायत पर एसडीएम रामकेश यादव,बाट माप अधिकारी अजीत सिंह, पूíत निरीक्षक रत्नेश मिश्र व एचपी सेल्स अधिकारी तारकेश्वर कुमार पेट्रोल पंप पहुंचे और मशीन की जांच की तथा रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौपने की बात कही।
Advertiseing
इस दौरान शिकायतकर्ता और पम्प मालिक मौजूद रहे।इस मामले में बताया जा रहा है कि जांच में प्रथम दृष्टया बाट माप विभाग को कोई गडबड़ी नही दिखी है।जबकि तकनीकी जांच की रिपोर्ट मिलना अभी बाकी है।