जौनपुर : यूपी के जौनपुर जिले में प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक द्वारा 5 वी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है।
छात्रा द्वारा परिजनों से बताने पर मामला सामने आया वही आक्रोशित महिलाओं ने विद्यालय में पहुँच सहायक अध्यापक को जमकर पिटाई किया।
तथा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही अब विभागीय कार्यवाही शुरू होने की ख़बर है।
रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर के थाना पंवारा क्षेत्र स्थित प्रा0वि0 बनकट के सहायक अध्यापक शैलेन्द्र दुबे पर कक्षा 5 के छात्रा ने अश्लील हरकत करने की शिकायत परिजनों से की जिस पर परिवार व मोहल्ले की महिलाओं ने अध्यापक को विद्यालय में जमकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।