कुशीनगर : गुरुवार को विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
जिसमे शिकायत के आधार पर एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दुसरा अभी फ़रार है जिसकी तलाश जारी है।
इस समंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने अपने बयान में कहा कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले एक कि गिरफ्तारी हुई है।दूसरा फ़रार है, तथा इनके विरुद्ध धारा 376 D तथा पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना विशुनपुरा क्षेत्रान्तर्गत दुराचार की घटना में हुई गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बाईट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर । @Uppolice @AdgGkr @adgzonegkr @dgpup pic.twitter.com/M1AkjtTjEf
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) January 30, 2020
नोट : मामला नाबालिग से जुड़ा होने के वजह से पीड़िता की पहचान व पता स्थान नही दिया गया है।