Saturday, April 26, 2025
Homeकुशीनगर समाचारLIC के निजीकरण व आमजन से सरोकार के बजट में कटौती पर...

LIC के निजीकरण व आमजन से सरोकार के बजट में कटौती पर प्रदर्शन

कुशीनगर : सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वामपंथी मोर्चा कुशीनगर की इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष मु०इस्लाम अंसारी के नेतृत्व में वामपंथी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र एडीएम विंध्यवासिनी राय को सौंपा।

जिसमे केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये बजट में एलआईसी(LIC) को निजीकरण करने तथा आमजन से जुड़े क्षेत्रों में बजट में कटौती करने तथा बेरोजगारी बढ़ने सहित सभी मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप इनहे वापस लेने की मांग की गयी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मो० इस्लाम अंसारी,जिला मंत्री अयोध्या लाल श्रीवास्तव,परमहंस सिंह, कामरेड सगीर आलम,दुर्गा प्रसाद यादव,बृजेश, सुदामा यादव,शैलेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular