मिर्जापुर : सोमवार को मिर्जापुर जनपद से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है।प्राथमिक विद्यालय में बन रहे मिड डे मील की खौलती सब्जी में 3 वर्ष की मासूम बच्ची के खेलते खेलतें गिरने से उसकी मौत हो गई।
वही इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है जबकि रसोइया पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ख़बर के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर, अतरी गांव में सोमवार को एक तीन वर्ष की मासूम बच्ची अपने भाइयों संग स्कूल में पढ़ने गयी।
परन्तु वह खेलते खेलतें खुले में बन रहे मिड डे मील की सब्जी खौलते बर्तन में जा गिरी।तथा किसी ने ध्यान नही दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
वही यह देख रसोईयां मौके से फ़रार हो गयी ,वही जब परिजनों को पता चला तो अस्पताल लेकर पहुँचे परन्तु मासूम बच्ची बच ना सकी।