Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना ईमेल से पता चला कुशीनगर में आये जमातियों का राज,10 को किया...

ईमेल से पता चला कुशीनगर में आये जमातियों का राज,10 को किया गया क्वारंटीन

0
2241

कुशीनगर : कुशीनगर में पुलिस प्रशासन को एक ईमेल के माध्यम से आये सूचना से पता चला था। कि जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल 10 लोग दिल्ली से कुशीनगर के लिये 09 मार्च को निकले है।

जिसके बाद जनपद पुलिस द्वारा एलआईयू टीम और अन्य लोगों के टीमें बनाकर उनकी पड़ताल हो रही थी।

जिसके क्रम में जांच की शुरुआत में 02 लोग तथा उसके बाद अन्य 08 को पुलिस ने पकड़ क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है।

Advertiseing

10 लोगों में 05 महिला भी शामिल है।जो असम राज्य के निवासी है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने जारी बयान में बताया है की सभी 10 लोग जो जमात से जुड़े है उन्हें क्वारंटीन करते हुऐ।

उनकी कोरोना जांच के लिये नमूने लिये गये है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

वही उनको संरक्षण देने वाले जानबूझकर इन सभी के बारे में जानकारी छुपाने के मामले में पुलिस द्वारा महामारी अधिनियम और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नीचे पुलिस अधीक्षक का बयान देखिये

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS