Thursday, December 19, 2024
Homeप्रदेशगुजरात से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का डीसीएम हुआ दुर्घटनाग्रस्त,02 की मौत...

गुजरात से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का डीसीएम हुआ दुर्घटनाग्रस्त,02 की मौत 58 घायल…

लखनऊ : यूपी के कई जनपदों के प्रवासी मजदूर जो गुजरात के अहमदाबाद से डीसीएम द्वारा घर को लौट रहे रहे थे।रास्ते मे ट्रक से टक्कर में एक बच्चे सहित 02 की मौत हो गयी।

वही 58 लोग घायल हो गये जिनमे 6 की हालत गभीर देखते हुये, जिला अस्पताल में रेफ़र कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह कानपुर देहात में भीषण हादसा हो गया,अहमदाबाद से 60 मजदूरों का जत्था डीसीएम से यूपी के बलरामपुर व आसपास के जनपदों जा रहा था,

कि कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र में खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम में भिड़ंत हो गयी।

वही एक बच्चे सहित दो की मौत हो गयी वही 58 घायल हुये,जिनमे 06 की गंभीर हालत देखते हुये जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular