कुशीनगर : जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव 16 वर्ष की लड़की पाई गई है जो कानपुर से अपने जीजा के साथ ट्रक से जिले में पहुँची थी।जो थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढ़ाढ़ा बेलवानियां के रहने वाले है।
रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन द्वारा संपर्क में आने वाले सभी 05 लोगों को एम्बुलेंस द्वारा सेवरही सीएचसी जांच हेतु भेजा गया है।जिनके नमूने जांच के लिये भेजे गये है।वही बाकियों को होम कोरोटाइन में रखा गया है।
इस समंध में कुशीनगर मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी जानकारी आपसे साझा कर रहे है।
ट्रक चालक सोनू प्रजापति S/O भृगुराशन प्रजापति निवासी परसौनी मुकन्दहां टोला उदयभान सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर का निवासी है।
दिनांक 28.04.2020 जनपद झांसी ओरछा चौराहा थाना बड़ागाँव से गिट्टी लादकर चला व रास्ते में कानपुर से अपनी साली को लेकर जनपद कुशीनगर पहुँचे।
हाईवे पर लेने आए अपने श्वसुर को सौंपकर तथा श्वसुर के साथ आयी अपनी साली की छोटी बहन 10 वर्ष को लेकर थाना स्थानीय अन्तर्गत कस्बा कसया आया,
जहाँ से शेखर प्रजापति पुत्र सत्यनारायन प्रजापति निवासी परसौनी मुकन्दहां थाना कसया जनपद कुशीनगर के साथ अपने घर भिजवा दिया।
स्वंय ट्रक लेकर सलेमगढ़ तिनफेड़िया चला गया था, जहां उसे गिट्टी गिराना था। चूंकि चालक की साली कोरोना टेस्ट में पाजीटिव पायी गयी है।
अतः ट्रक चालक सोनू प्रजापति, सोनू की माँ लीलावती पत्नी भृगुराशन ,उसकी पत्नी सरोज , साली प्रीति (10) पुत्री मनोज ,पिता भृगुराशन पुत्र बुद्धन को कोरोना टेस्ट हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी सेवरही भिजवा दिया गया है। ट्रक चालक के दादा-दादी जो अलग घर में रहते है व शेखर प्रजापति व उनके परिवार के सभी सदस्यो सहित अन्य पड़ोसियों को भी अपने-अपने घरो में ही होम कोरेन्टीन करा दिया गया है।
सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्राम सभा परसौनी मुकन्दहां के टोला उदयभान सिंह को व ट्रक चालक सोनू के सम्पूर्ण घर समेत पूरे टोले को सेनेटाईज करा दिया गया है। बाहरी लोगो का आवागमन रोक दिया गया है।