कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में एक और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।शुक्रवार शाम मिले रिपोर्ट के अनुसार कप्तानगंज ब्लॉक के गंगराई ग्राम के गदहिला टोला के एक व्यक्ति(48) की पुष्टि हुई है।
जो हालही में मुम्बई से लौट कर कोरोटाइन में रह रहा था।
इस तरह जनपद में 11 वाँ हॉट स्पॉट बन चुका है, तथा प्रशासन की तरफ से पूरे गांव को सेनेटाइज करने व सील करने के तैयारी शुरु होगी।
जिले में अब तक कुल 11 मामले सामने आये है।जिनमे 3 सक्रिय,2 की मौत, और 6 स्वस्थ हो चुके है।