Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सुकरौली कुशीनगर में कोरोना से हुई बुजुर्ग की मौत…

कुशीनगर में कोरोना से हुई बुजुर्ग की मौत…

0
566

कुशीनगर : जिले में कोरोना से एक बुजुर्ग रामबृक्ष(62) की मौत की पुष्टि हुई है।जो मुंबई से अपने बेटे के साथ आये थे।

क्वारन्टीन में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेशन वार्ड सेवरही ले जाया गया जहाँ सैंपल देने के बाद, अचानक उनकी मौत हो गयी।

अब जब मौत के बाद जांच रिपोर्ट आया तो कोरोना से संक्रमित पाया गया है।मृत बुजुर्ग सुकरौली ब्लाक के पड़री गांव के रहने वाले थे।वही अब इस गांव को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है।

Advertiseing

इस तरह जिले में 6 कोरोना के मामले सामने आये है, जिनमे 2 लोग स्वस्थ,3 लोगों का ईलाज व 1 की मौत हुई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS