Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना जिले को नही मिलेगा ग्रीन जोन का लाभ,पूर्व के भांति जारी रहेगा...

जिले को नही मिलेगा ग्रीन जोन का लाभ,पूर्व के भांति जारी रहेगा लॉकडाउन

0
4060

कुशीनगर : कुशीनगर जनपद अब तक कोरोना से बचा हुआ है। जिसके कारण इसे ग्रीन जोन में रखा गया है।परन्तु जिला प्रशासन ने एतिहातन जिले में ग्रीन जोन के तहत मिलने वाले छूट को लागू न करने का फैसला किया है।

इस बारे में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी रविवार को मीडिया को बताया कि कुशीनगर जनपद के आसपास के जिले रेड जोन और ऑरेंज जोन में है।

जिससे यहाँ भी संक्रमण का खतरा है।इस कारण जिले में कोई छूट नही होगी जिस तरह लोगों ने दो चरण के लॉकडाउन का पालन किया है,तीसरे चरण में भी करे।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS