कुशीनगर : पटहेरवां थाना क्षेत्र के कोइलसवा के महुवाँ टोला से ख़बर मिली है कि जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या हुई है।पुलिस मौके पर मौजूद है,इस मामले में मामला पंजकृत हो चुका है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को खेत मे काम करने के दौरान जमीनी विवाद में झगड़ा हुआ था।रात में बुजुर्ग पर वार कर हत्या कर दी गयी है।
और अपडेट जल्द…