कूड़ा ढोने वाले वाहन से व्यक्ति का शव भेजवाया,पुलिस व नगर पालिका कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही…

0
1161

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील गेट के सामने एक व्यक्ति की मौत हो गयी।कई घण्टे शव पड़ा रहा।

पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों से उनके कचरा ढोने वाले वाहन से शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।इस अमानवीय व्यवहार से लोगों में नाराजगी है।

इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और मीडिया में ख़बर आने के बाद

पुलिस के 03 और नगर पालिका के 04 कर्मचारियों पर गाज गिरी है।सभी को निलंबित कर दिया गया है।साथ ही डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से वहाँ के सीओ को इस मामले पर जांच के आदेश दिये है।

मृतक की पहचान मो0 अनवर के रूप में बताया जा रहा है जो अपने कार्य से तहसील पहुँचे थे।परन्तु गेट पर गिर पड़े वही उनकी मौत हो गयी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.