कुशीनगर :मंगलवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मठिया श्रीराम निवासी महेश्वर पाण्डेय(60) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
जिसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बावजूद कई घण्टे तक मौके पर पुलिस नही पहुँची थी।जिससे लोगों में भारी आक्रोश था।
बताया जा रहा है कि श्री पाण्डेय की हार्डवेयर की दुकान है, जिसके लिये बाइक से सामान लेने गये थे।वहां से लौटने के दौरान दनियारी बाजार के करीब पहुँचने पर अज्ञात हमलावरों ने रोककर कनपट्टी पर गोली मार दी।
जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी,वही इसके पूर्व मृतक के छोटे बेटे की भी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।जिसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था।
देर शाम पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुँचे जहां पुलिस के देरी से पहुँचने पर लोग विरोध जता रहे थे।
जहां लोगों ने पुलिस अधीक्षक से स्थानीय पुलिस पर हत्या के मामले में भी लापरवाही करने का आरोप लगाया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराने व कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।साथ ही परिवार से तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।