देवरिया :आज आये ताजा रिपोर्ट में 04 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।जिनमे रुद्रपुर थाने में तैनात एक सिपाही, सीएचसी में तैनात दाई भी शामिल है।जो गौरीबाजार के रहने वाली है।एवं अन्य 02 लोग मदनपुर क्षेत्र से हैं।
वही जिले में कोरोना के अबतक कुल 141 मामले।आये है जिनमे 85 लोग ईलाज से स्वस्थ, 03 की मौत और अभी 53 सक्रिय मरीज है।