Saturday, May 11, 2024
Homeप्रदेशयूपी के सभी जनपदों में होगा ट्रू-नेट मशीन से कोरोना की जांच,जाने...

यूपी के सभी जनपदों में होगा ट्रू-नेट मशीन से कोरोना की जांच,जाने इसके फायदे…

लखनऊ :शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के 75 जनपदों और 6 मेडिकल कॉलेज को मिले ट्रू-नेट मशीन (True net machine) का उद्धघाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से कोविड-19(कोरोना) की रिपोर्ट जल्द प्राप्त किया जा सकता है।

यह मशीन एक दिन में 20 से 25 सैंपल की जांच कर सकती है।इससे जो इमरजेंसी सेवाओं और ऑपरेशन है।उनको आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

आइये जानते है ट्रू नेट मशीन से क्या लाभ होंगे (Benefits of true net machine)

  • कोरोना की जांच अब जिला अस्पताल में हो सकेगी
  • रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल सकेगी
  • अन्य बीमारी से पीड़ित या आवश्यक ऑपरेशन के केस में मरीज की कोरोना जांचोपरांत, उसकी समुचित ईलाज हो पायेगी।

वही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक दिन में 15000 कोरोना जांच करने की क्षमता विकसित कर लिया है।इसके लिये मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular