ससुराल गये युवक की हत्या,पनियरा थाना क्षेत्र का मामला..

0
1249

महराजगंज :बुधवार सुबह पनियरा थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर में अपने ससुराल आये युवक की शव गांव किनारे खेत से बरामद हुआ।

सुबह उधर खेत की तरफ गये लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया व मामले की छानबीन कर रही है।

मृत युवक का नाम रामप्रवेश चौहान बताया जा रहा जो ससुराल में अपनी साली की शादी में शामिल होने आया था।

परन्तु उसकी बीती रात निर्मम हत्या कर दी गयी,वही पुलिस हत्या के पीछे उनके ससुराल वालों पर आशंका जता रही।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.