रायबरेली : जनपद रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर के नजारत में तैनात नाजिर का वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे अपने कार्यालय में तैनात बुजुर्ग चपरासी से पैर दबवाते दिख रहे है।
और जब सामने कैमरा पड़ता है तो घबराकर ब्रेंच से उठ काम का दिखावा करने लगते है।वही जिले के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे है।
बताया जा रहा है कि नजारत में तैनात नाजिर पवन श्रीवास्तव कार्यालय में तैनात बुजुर्ग चपरासी रामलखन से पैर दबवाते कैमरे में कैद हो गये।
कैमरा देख फटाफट ब्रेंच से उठ काम का दिखावा करने लगे,नाजिर अक्सर कार्यालय में ध्रूमपान और नशे में दिखे जाते है।
लेकिन इस बार इनकी कार्यालय में राजशाही कैमरे में कैद हो गयी जो मीडिया और सोशल मीडिया में आने से बाहर हो चुका है।
अब देखना है डीएम द्वारा इस मामले पर कार्यवाही होती है या मामले को…